गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार पुलिस केंद्र सरकार द्वारा आगामी एक जुलाई से लागू नए आपराधिक कानून को लेकर तैयारी में जुटी है। इसे लेकर 28 जून को तिरहुत क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप वामनराव लांडे के द्वारा वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने आगामी एक जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून की तैयारी को लेकर पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों के संग बातचीत की और तैयारियों का फीड बैक लिया।
जानकारी के अनुसार आगामी एक जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून के संदर्भ में वैशाली के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा गत माह जिले के सभी कनीय और वरीय पुलिस पदाधिकारी की कई एक बार कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है।
आज आरक्षी महानिरीक्षक के द्वारा जिले के सभी थानों में एक जुलाई को आम जनों के बीच नए आपराधिक कानून की जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम के आयोजन हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
185 total views, 2 views today