मुश्ताक खान/ मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के 70वें वर्ष गांठ पर झारखंड के शहीदों को लायंस क्लब ऑफ चेंबूर प्राइड व फाउंडेशन ऑफ स्किल इंडिया मिशन की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार की शाम शहिदों के नाम कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
कैंडल मार्च का शुभारंभ सहकार नगर से किया गया, जो नाना- नानी पार्क चेंबूर केठक्कर बप्पा कॉलोनी से होते हुए कुर्ला पूर्व के नेहरूनगर स्थित छत्रपत्ति शिवजी क्रीड़ा मैदान में पहुंचा कर सभा में तबदील हो गई। यहां दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस आयोजन में मुंबई के विभिन्न स्थानों से हजारों लोगों ने शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के 70 वें वर्ष गांठ पर 15 अगस्त 2016 को श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में आतंकियों से लोहा लेते हुए कुल आठ जवान शहीद हुए थे। शहीदों में झारखंड के जामताड़ा के प्रमोद कुमार और चतरा के शक्ति सिंह ने देश के लिए अपनी आहूती दी।
इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष निरंजन भारती, लायंस क्लब के ईश्वर गुप्ता, सतीश कनौजिया, सुबोध सिंह, नूपुर गुप्ता, हरिओम शरण,संजय मेहता, रमेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, सुजीत कुमार के अलावा बड़ी संख्या में देशभक्त मौजूद थे।
437 total views, 2 views today