एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान बोकारो जिला के हद में नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड कथारा क्षेत्र द्वारा 28 जून को कचरे से बेस्ट और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य तारामणी कच्छप और शिक्षिका रश्मि जैन ने सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वच्छता और सफाई के लिए किए जा रहे प्रयासो की सराहना की। प्रधानाचार्य कच्छप ने कहा कि सीसीएल द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों से न केवल हमारे विद्यालय के छात्रों में रचनात्मकता और नवाचार की भावना विकसित होती है, बल्कि उन्हें स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व का भी ज्ञान होता है।
वे सीसीएल के इन प्रयासों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त करती हैं कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी। शिक्षिका जैन ने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वच्छता और सफाई के प्रति किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। इन प्रतियोगिताओं ने हमारे छात्रों को अपने कला कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर दिया है। साथ ही उन्हें स्वच्छता के महत्व को समझने में भी मदद की है। हम सीसीएल के इस समर्थन के लिए साधुवाद देते हैं।
इस अवसर पर आयोजित कचरे से बेस्ट प्रतियोगिता में विद्यालय की 10वीं की छात्रा संध्या कुमारी प्रथम,
निशा कुमारी द्वितीय तथा 9वीं कज छात्रा संध्या कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। चित्रकला प्रतियोगिता में 9वीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनी।
मौके पर कथारा क्षेत्र के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि सीसीएल ने स्वच्छता और सफाई के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा हर साल आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम है। जिसमें आसपास के क्षेत्रों के विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं और जागरूकता अभियानों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा दिया जाता है।
बताया कि स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूलों और समुदायों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। इसके तहत स्वच्छता सामग्री का वितरण कर जरूरतमंद समुदायों और स्कूलों को सैनिटरी नैपकिन, मास्क, सैनिटाइजर आदि सफाई सामग्री का वितरण किया जाता हैं।
उन्होंने बताया कि सीसीएल सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण और रखरखाव पर भी खर्च करती है। जिसमें सामुदायिक स्थलों पर स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय सुविधाओं का निर्माण और उनकी नियमित सफाई और उसका रखरखाव किया जाता है।
यहां सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बच्चों को स्वच्छता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का महत्व भी समझाया।
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य और शिक्षिका ने विजेताओं को बधाई दी। साथ हीं अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
112 total views, 3 views today