ग्राहकों के अवैध निकासी के खिलाफ आगामी 4 जुलाई को बैंक के समक्ष प्रदर्शन

आइसा-आरवाईए-भाकपा माले ने क्षेत्रीय प्रमुख एवं अनुमंडलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

सिंघिया घाट युबीआई शाखा की तरह अन्य बैंकों में भी ऐसी घटना की संभावना-माले

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अब बैंक में जमा राशि ग्राहकों का सुरक्षित नहीं है। एकाउंट में उनका मोबाइल नंबर चेंज कर बैंक में जमा उनका हस्ताक्षर का नमूना से मेल खाता हस्ताक्षर बनाकर विड्रॉल एवं चेक से ग्राहक का रूपया बैंककर्मी निकाल लेते हैं और ग्राहक को इसकी भनक तक नहीं लगता है।

ऐसा ही बहुचर्चित 32 लाख रूपये अवैध निकासी का मामला समस्तीपुर जिला के हद में सिंघिया घाट स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सामने आया है। उक्त मामला उजागर होने के बाद बैंक के आला अधिकारियों का होश उड़ गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 22 जून को उक्त फ्रॉड मामले पर एफआईआर दर्ज करने के लिए सिंघिया घाट थाना को आवेदन भी दिया गया, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।

इससे साफ पता चलता है कि आलाधिकारी मामले को लटकाकर दोषियों को बचाना चाहते हैं। जबकि, जिलावासी मामले का उद्भेदन चाहते हैं, ताकि दोषियों को शिनाख्त किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य दिनेश कुमार, महेश कुमार एवं अमित कुमार की 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 27 जून को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समस्तीपुर क्षेत्रिय प्रमुख एवं अनुमंडलाधिकारी को आवेदन सौंपकर तत्काल मामले की जांच करने, आदि।

दोषियों को चिंहित कर एफआईआर दर्ज एवं जेल भेजने की मांग की है, अन्यथा आगामी 4 जुलाई को भाकपा माले, आइसा एवं इनौस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के चांदनी पेट्रोल पंप के समीप से जुलूस निकालकर बैंक के क्षेत्रिय कार्यालय पर प्रदर्शन एवं सभा करने की घोषणा की है।

 

 92 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *