राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा बोकारो थर्मल स्थित निगम के कॉलोनीयों में वर्षो पूर्व आवंटित किए गए दुकानों का भौतिक सत्यापन (केवाईसी) किया जाएगा। इसकी जानकारी डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक कार्मिक बीजी होलकर ने 27 जून को दी।
इस संबंध में उप महाप्रबंधक होलकर ने बताया कि सभी दुकानदारो का भौतिक सत्यापन आगामी एक जुलाई से 10 जुलाई तक भू-सम्पदा कार्यालय बोकारो थर्मल में किया जाएगा।
ज्ञात हो कि, पूर्व में बोकारो थर्मल के केंद्रीय मार्केट, स्टेशन मार्केट, हॉस्पिटल मोड़ मार्केट आदि में डीवीसी की ओर से लगभग 200 दुकानों को आवंटित किया गया है।उसमे से कई आवंटित दुकानदारों ने आवंटित अपने दुकानों को बेच दिया है। साथ हीं कई दुकानदारों की मौत भी हो चुकी है।
डीवीसी प्रबंधन के पास आवंटित दुकानों का जो दस्तावेज मौजूद है, उसके सत्यता की जांच को लेकर भौतिक जांच किया जा रहा है, ताकि डीवीसी की आवंटित दुकानों का खरीद बिक्री करनेवालो का सही पता लगाया जा सके।
104 total views, 2 views today