प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो के प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा 27 जून को बोकारो के अधिवक्ताओं से मिलने बकालतखाना पहुंचे। उनके साथ बोकारो के प्रभारी जज इंचार्ज अभिनंदन पांडेय, डालसा सचिव अनुज कुमार भी शामिल थे।
उक्त जानकारी अधिवक्ता रणजीत गिरि ने दी। गिरि ने बताया कि जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के वकालतखाना पहुंचने पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत फूल माला से किया।
इस अवसर पर स्थानीय पुस्तकालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रधान जिला जज मिश्रा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता ऑफिसर ऑफ दी कोर्ट होते है। उनका मान सम्मान होना चाहिए। कहा कि बेंच और बार को समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए, ताकि सभी को सुलभ न्याय मिल सके।
इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने प्रधान जिला जज से अधिवक्ताओं को हो रहे समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। गिरि ने जिला जज से रेलवे कोर्ट बोकारो को धनबाद से बोकारो लाने में सहयोग करने की अपील की। इस पर जिला जज ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिया।
मौके पर बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी बासुदेव गोस्वामी, महेश चौधरी, सोमनाथ शेखर, प्रेम कुमार, विकास तापड़िया, अतुल कुमार, रूपेश कुमार, कामदेव पाठक, नवीन कुमार, सृष्टिधर सिंह, माया सिंह, संपूर्ण चंद्र लायक, मृत्युंजय मल्लिक, दिनेश शर्मा, सुबोध कुमार, दीपक कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। प्रधान जिला जज ने संघ परिसर का अधिवक्ताओं के साथ भ्रमण भी किया।
137 total views, 1 views today