स्टाम्प किल्लत व् अवैध उगाही की जांच व् दोषी पर हो कार्रवाज अन्यथा आंदोलन-माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के न्यायालयों में 10, 20, 50 रूपये का नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प का घोर किल्लत है। अन्य स्टाम्प पर भी अधिक वसूली की जा रही है।
इस आशय की जानकारी 26 जून को भाकपा माले जांच टीम के लीडर सह समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
उन्होंने अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार एवं जिला कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार वर्णवाल द्वारा बीते 25 जून को प्रेस कांफ्रेंस कर स्टाम्प की किल्लत नहीं होने की जानकारी दिए जाने के बाद 26 जून को भाकपा माले द्वारा गठित जांच टीम स्थानीय अदालत परिसर में जाकर स्टाम्प भेंडर से स्टाम्प की उपलब्धता एवं वैध राशि की जांच की।
उन्होंने बताया कि बिना परिचय बताये करीब दर्जन भर भेंडर से 10, 20, 50 एवं सौ रूपये की स्टाम्प की मांग की गई। सिर्फ दो भेंडर सौ रूपये के स्टाम्प देने को तैयार हुए। 10, 20, 50 का स्टाम्प किसी भी भेंडर ने अपने पास होना नहीं स्वीकारा।
इस बावत माले नेता ने बताया कि जांच टीम समस्तीपुर के प्रधान डाकघर जाकर इंडियन पोस्टल ऑर्डर के बारे में भी पता लगाया। टीम को 5, 10, 20, 50 रूपये का पोस्टल ऑर्डर भी नहीं उपलब्ध होना बताया गया। माले नेता ने कहा कि स्टाम्प भेंडर अधिक उगाही के लिए शायद स्टाम्प का बनावटी किल्लत का बहाना ढ़ूंढ़ चुके हैं।
ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी जिला प्रशासन की उपस्थिति में सर्वदलीय जांच टीम बनाएं और गुप्त जांच के माध्यम से दूध का दूध और पानी का पानी करें। अन्यथा भाकपा माले इस मुद्दे को लेकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।
130 total views, 1 views today