परिजनों ने सुरक्षित वापसी की सरकार से लगाई मदद की गुहार
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के हद में मोरंगी पंचायत रहिवासी भोखरा आगरिया के 34 वर्षीय पुत्र नरेश आगरिया पुणे से दो महीने से लापता है। लापता नरेश की पत्नी झालो देवी ने सरकार से अपने पति को सुरक्षित वापस लाने की मदद की गुहार लगाई है।
स्थानीय रहिवासी तिलक महतो की पत्नी के अनुसार नरेश बीते दो माह पूर्व 26 अप्रैल को अपने गांव मोरंगी से बड़कागांव के हार्ली बादाम के ठेकेदार प्रकाश साव उर्फ दिलीप के साथ रोजगार की तलाश में पुणे गया था। जहां से वह अचानक लापता हो गया है।
लापता नरेश के तीन पुत्री और एक पुत्र हैं। बेटी रूपा कुमारी की उम्र 15 वर्ष, बेबी कुमारी की उम्र 10 वर्ष, मोनिका कुमारी की उम्र मात्र 8 वर्ष है, जबकि पुत्र आशीष कुमार मात्र 6 साल का है।
लापता नरेश के परिजनों के अनुसार वह घर का इकलौता कमाने वाला है। नरेश के पिछले दो महीने से लापता होने से परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। उसके माता-पिता ने बेटे को खोजने की दिशा में पहल करने की सरकार से गुहार लगायी हैं।
इधर सूचना पाकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने 25 जून को नरेश के परिवार वालो से मिलकर पूरी जानकारी ली और परिजनो को मदद का भरोसा दिया।
अली ने कहा कि झारखंड का दुर्भाग्य हैं कि प्राकृतिक संसाधनो से परिपूर्ण होने के बावजूद यहां रोजगार के अभाव में झारखंड के बेरोजगार रहिवासियों को पलायन करना पड़ता हैं। कहा कि आये दिन मजदूरों के साथ होनेवाली दुर्घटनाएं झकझोरती हैं। ऐसे में सरकार को इसपर पहल करने की जरूरत है।
118 total views, 1 views today