रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। जन संवाद कार्यक्रम के तहत 25 जून को गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो द्वारा घर-घर अभियान का आगाज किया गया। इस कार्य में विधायक को रहिवासियों का जमकर समर्थन मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार जन संवाद अभियान के तहत विधायक डॉ महतो द्वारा गोमियां विधानसभा क्षेत्र के पचमो पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम कि शुरुआत 25 जून को दोपहर 12 बजे, हुरदाग स्थित अशोक पेड़ चबुतरा के समीप दोपहर एक बजे, पुरनापानी स्थित विद्यालय प्रांगण में दोपहर 2 बजे, पंदनीटांड़ मंदिर के समीप 3 बजे, नीम पेड़ हनुमान मंदिर के समीप संध्या 4 बजे, झुमरा पहाड़ विद्यालय प्रांगण में संध्या 5 बजे, पचमो हरि मंदिर के समीप संध्या 6 बजे, रहावन हरि मंदिर के पास आयोजित किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में रहिवासी शामिल होकर जन संवाद में शामिल होकर अपनी समस्या को विधायक के समक्ष रखा।
विधायक द्वारा समस्या का निराकारण के लिए जन सुनवाई में तत्काल पहल किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र विकास से पहले काफ़ी दूर था, लेकिन कम समय में क्षेत्र में अच्छा विकास दिख रहा है। कहा कि यहां सड़क संपर्क नहीं था।
हर जगह सड़क सम्पर्क स्थापित कर गाँव को शहर से जोड़ा गया है। आने वाले दिन में पेयजल का जो समस्या है उसका समाधान जल्दी कर दिया जाएगा। जनसंवाद में एनडीए परिवार, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, केंद्रीय समिति, मण्डल समिति, पंचायत समिति, ग्राम प्रभारी, चूल्हा प्रभारी, टोला प्रभारी, युवा प्रभारी आदि मौजूद थे।
118 total views, 1 views today