प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो-कथारा मुख्य मार्ग पर 24 जून को दर्दनाक हादसा घटित हो गया। उक्त घटना में ऑटो में यात्रा कर रहे सवार की ऑटो पलटने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी।
बताया जाता है कि फुसरो-कथारा मुख्य मार्ग पर रामविलास स्कूल के समीप ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार फुसरो से कथारा जाने के क्रम में रामविलास स्कूल के समीप ऑटो क्रमांक-JH10AX/9720 असंतुलित होकर सड़क पर हीं पलट गया, जिससे उक्त ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ऑटो छोड़कर भाग गया।
घटना के बाद रहिवासियों की काफी भीड़ लग गई। आसपास के रहिवासियों द्वारा बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
साथ ही बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुकेश कुमार भी पहुंचकर वार्ता कर सरकारी योजना का लाभ मृतक के परिवार को मिलने की बात कही। वार्ता के बाद थाना प्रभारी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट स्थित अनुमंडलिय अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार ने दूरभाष पर बताया कि मृतक नावाडीह का रहने वाला था। वहीं बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सरकारी योजना जो भी होगा, वह योजना मृतक के परिवार को मिलेगा। मौके पर बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार के अलावा दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।
134 total views, 2 views today