सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आत्म निर्भरता चिंतन और कार्यवाही को लेकर बैठक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में 24 जून को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। आत्म निर्भरता व प्रभावशीलता को बेहतर बनाने के लिए चिंतन और कार्यवाही से सम्बंधित उक्त बैठक आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम हेतु राजनैतिक तथा वित्तीय प्रतिबद्धता, क्षमता हस्तांतरण, टीसीआई प्रमाणिक दृष्टिकोणों का संस्थागत और परिवार नियोजन के प्रति बेहतर दृष्टिकोण तथा व्यवहार के माध्यम से प्रभाव की निरंतरता के अंतर्गत चर्चा की गई।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार द्वारा टूल के सभी गुणवत्ता मानकों को समुदाय स्तर तक लागू करने का निर्देश दिया गया। जिला आरसीएच पदाधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों के सुदृढ़ीकरण हेतु समुदाय स्तर से स्वास्थ्य संस्थान तक रेफ़रल सिस्टम को और भी मजबूत करे।
साथ हीं आईयूसीडी सेवा का शहरी स्वास्थ्य केंद्र में सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को परिवार नियोजन की अस्थायी साधन तीन महीने के लिए उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय हेल्थ मिशन एवं शहरी हेल्थ मिशन के जिला स्तरीय प्रतिनिधि तथा पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
85 total views, 2 views today