प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार-तेनु पथ पर स्थित उलगड्डा पंचायत के टोला पूर्णाडीह में ट्रांसफार्मर पोल से सटने के कारण सरिता देवी पति मदन सिंह कोरको टुंगरी रहिवासी का गाय की मौत हो गयी।
इस संबंध में 23 जून को ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर के पास अर्थिंग लगने से दो साल के अंदर में चार मवेशी का जान चला गया है। बताया कि बारिश के दिनों में ट्रांसफार्मर के पास आए दिन अर्थिंग से रहिवासियों को परेशानी होता रहता है। कभी भी किसी दिन जानवर के साथ आदमी के साथ भी यह दुर्घटना घट सकती है।
रहिवासियों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार सूचना करने के बाद भी विभागीय कर्मी इसे नजर अंदाज करते रहे है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने थाना को लिखित सूचना दे दी है।
मौके पर नागेश्वर यादव, महेंद्र सिंह, देवकी यादव, सूरज यादव, डालेश्वर सिंह, केसर सिंह, चंद्रदेव सिंह सहित कई ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
147 total views, 1 views today