रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार स्थित भाजपा कार्यालय में 23 जून को प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ने की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श एवं विचारों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता सह बोकारो जिला 20 सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, महामंत्री परमेश्वर नायक, भवानी मुखर्जी, प्रताप सिंह, मध्येंदु शेखर मुखर्जी, अजय पाल, संजय पांडेय, मोहित कुमार समेत कई एक कार्यकर्ताओं शामिल थे।
इस अवसर पर लक्ष्मण नायक ने कहा कि हम सबको पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। तभी राष्ट्रभक्त समाज की स्थापना संभव है।
138 total views, 2 views today