एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना में संचालित सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा बीते 20 जून से सांस्कृतिक नाटकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाल कलाकार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
जानकारी के अनुसार जारी समर कैंप जिसमें बाल नाट्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध रंगकर्मी मनीष महिवाल द्वारा बच्चों को अभिनय की बारीकियां तथा सोशल साइट के लिए वीडियो बनाना, विडियो डालना और अपने वीडियो को कैसे प्रमोट करे की भी जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर 23 जून को रंगकर्मी महीवाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही एनआईएफटी कोलकाता की छात्रा रितिका ने बच्चों को फैशन टेक्नोलॉजी से संबंधित कई जानकारियां दे रही है। बताया गया कि उक्त समर कैंप में उपस्थित बच्चों में महिमा शर्मा, मोहित राज, आदित्य भारद्वाज, हर्ष आनंद, देवयांक, नियति कुमारी, रितिका आदि भाग ले रहे हैं।
160 total views, 3 views today