प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद एवं अशर्फी हॉस्पिटल के सौजन्य से 23 जून 2024 को धनबाद जिला के हद में कुसमाटांड़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दर्जनों रहिवासियों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कुसमाटांड़ मे किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अशर्फी अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा बीपी, शुगर, पल्स, वेट, ईसीजी जांच की गई एवं चिकित्सा का परामर्श भी दिया गया।
शिविर का नेतृत्व राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के धनबाद जिलाध्यक्ष लखन विश्वकर्मा कर रहे थे। इस अवसर पर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी को गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। साथ हीं धनबाद टुडे के संपादक मोहम्मद जहीरूद्दीन खान को भी गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
टीम में जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, महासचिव अशोक पांडेय, वरिष्ठ सदस्य शिव शंकर यादव, दीनानाथ सिंह, संजीत सिंह, किशोर कुमार वर्मा जवाहर यादव, श्याम कुमार प्रसाद, मिलन ओझा, आशीष दत्ता, मनोरंजन कुमार, लगन चंद्र पांडेय, जगदीश हरि, सतीश कुमार, अनुराग कुमार, भिखारी रामधारी, रामेश्वर कुमार सिंह व् अन्य दर्जनों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
61 total views, 2 views today