एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में 24 जून को जिला स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा शामिल रहेंगे। उक्त जानकारी जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 23 जून को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 जून को 11 बजे से पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा के पर्यवेक्षण में समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में भाकपा माले जिला स्थाई समिति की बैठक होगी।
जिसमें आइसा, आरवाईए, ऐपवा द्वारा संयुक्त रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित डीबीआर यूनिट नेटवर्किंग कम्पनी द्वारा 250 युवतियों के साथ यौन शोषण की न्यायिक जांच, 65 प्रतिशत आरक्षण को हाईकोर्ट से निरस्त किए जाने के खिलाफ एवं देश में बढ़ रहे साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ पार्टी जिला कार्यालय समस्तीपुर से स्टेशन चौक तक राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा।
माले नेता सिंह ने पार्टी के सभी साथियों से अनुरोध किया है कि अपने साथ और लोगों को साथ लेकर ससमय अवश्य पहुंचें, ताकि माले अपने पुराने संकल्प के अनुसार संघर्ष के माध्यम से पीड़ितों तथा दबे कुचले वर्ग को न्याय दिला सके।
101 total views, 2 views today