कम सुनने वाले 250 मरीजों की जांच में 70 मरीजों के बीच श्रवण यंत्रों का वितरण
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी सीएसआर एवं डीवीसी अस्पताल की ओर से 22 जून को बोकारो थर्मल ऑफिसर्स क्लब में कम सुनने वालो के लिए श्रवण जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 मरीजों के बीच निःशुल्क श्रवण यंत्र का वितरण किया गया।
शिविर का शुभारंभ डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, बोकारो थर्मल अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक डॉ एसके झा, गोविंदपुर डी पंचायत की मुखिया चांदना मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
यहां बोकारो थर्मल सहित आसपास के लगभग दो सौ पचास कम सुनने वाले महिला पुरुष मरीजों का निःशुल्क कान की जांच किया गया। जांचोपरांत 70 मरीजों के बीच निःशुल्क कान की मशीन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने कहा कि शरीर का कोई भी अंग ठीक से काम न करे तो काफी परेशानी होती है। कान भी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, इसकी भी नियमित जांच जरूरी है।
उन्होंने कहा कि डीवीसी सीएसआर की ओर से शिविर आयोजित कर वैसे जरूरतमंद गरीबों के बीच श्रवण यंत्रों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, जिन्हे इसकी अति आवश्यकता है। सीएसआर उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि सीएसआर की ओर से इस तरह के सामाजिक कार्य सदैव किए जाते रहे हैं, ताकि गरीब व जरूरत मंद को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर ईएनटी डॉ एसएन शर्मा, बोकारो थर्मल अस्पताल के एमएस सह उप महाप्रबंधक स्वास्थ्य डॉ एसके झा, गोविंदपुर डी पंचायत की मुखिया चांदना मिश्रा, टेक्नीशियन योगेश, कृष्णा कुमार, मो.कलीम अंसारी, मो.सिद्दीकी अंसारी, भैरव महतो, सुष्मिता सहित सैकड़ों महिला तथा पुरुष मौजूद थे। मंच संचालन हिन्दी अधिकारी रवि सिन्हा ने किया।
135 total views, 1 views today