एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वर्ष 2020 में रांची जिला के हद में सीसीएल एनके एरिया में बेहतर काम करने वाले गोविंदपुर के माइनिंग ओवरमैन नितेश कुमार को महाप्रबंधक संजय कुमार ने 22 जून को सभागार में भेंटकर ओभरमैन की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर ओवरमैन नितेश ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान सीसीएल नार्थ कर्णपुरा क्षेत्र (एनके एरिया) के चुरी भूमिगत खदान में विषम परिस्थितियों मे उनके द्वारा बेहतर कार्य को लेकर महाप्रबंधक कुमार ने हौसला अफजाई की है। कहा कि तब एनके क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार थे।
उन्होंने बताया कि चुरी कोलियरी में वर्ष 2020 के नवम्बर माह में पानी भरने, आग लगने तथा गैस रिसाव के कारण वहां डीजीएमएस गाइडलाइन के अनुसार खदान को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिसके कारण खदान में फंसे लगभग 6 करोड़ की लागत का एक मशीन को निकालना आवश्यक हो गया था। इसके लिए सीसीएल मुख्यालय द्वारा 6 सदस्यीय माइंस रेस्क्यू एक्सपर्ट टीम बनाया गया था, जिसके वे भी सदस्य थे।
ओवरमैन नितेश ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में रेस्क्यू टीम के साथ स्वयं महाप्रबंधक संजय कुमार कई कई दिनों तक गले भर पानी में जाकर रेस्क्यू कार्य करते रहे थे। इस कार्य को पुरा करने के लिए बीसीसीएल के अलावा सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर से भी पानी निकासी करनेवाला हाई पावर मशीनों को मंगाया गया था।
इस कार्य में कुल 4 मशीन लगाये गए थे, जो बिना रुके उनके देखरेख में पानी निकासी का कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू कार्य के दौरान ही भीतर में नाइट्रोजन ब्लास्ट कर गया था, जिसके कारण पूरी की पूरी रेस्क्यू टीम फंस गई थी। ऐसे में जीएम संजय कुमार तथा क्षेत्र के जीएम ऑपरेशन वासव चौधरी के दिशा निर्देश में पूरी की पूरी टीम को उन्होंने सुरक्षित निकाल लिया था। यह उनकी बड़ी उपलब्धि थी।
उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन ब्लास्ट के बाद लगभग 4 माह तक उक्त खदान को पुनः बंद कर दिया गया था। बाद में उन्होंने तब के सीसीएल के सीएमडी तथा वर्तमान में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद के निर्देश पर पुनः एक बार 2021 में रेस्क्यू कार्य कर खदान को काफी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को बंद करते हुए आग पर काबू पा लिया गया।
जिसके कारण वहां एक बार पुनः उत्पादन कार्य सुगमता पूर्वक चालू किया जा सका। उनके इस साहसिक कार्य को देखते हुए सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी ऑपरेशन वीके श्रीवास्तव तथा एनके क्षेत्र के जीएम संजय कुमार द्वारा कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
उन्होंने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखकर 22 जून को तब के एनके तथा वर्तमान में कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार से मिलने आए थे। जीएम ने उनके द्वारा किए गए अदम्य साहसिक कार्य को याद कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, झाकोमयू कथारा क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे।
174 total views, 2 views today