एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा 22 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक के साथ परिचयात्मक बैठक किया गया। नेतृत्व झाकोमयू क्षेत्रीय सचिव इक़बाल अहमद कर रहे थे।
महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित परिचयात्मक बैठक में यूनियन सदस्यों ने क्षेत्र के नये महाप्रबंधक संजय कुमार से परिचय प्राप्त कर उन्हें फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं यूनियन के पदाधिकारी का परिचय एवं संगठन के उद्देश्य से महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। यहां महाप्रबंधक ने भी संगठन को सकारात्मक रूप में प्रबंधन के कार्यों में सहयोग करने का भरोसा जताया।
जानकारी के अनुसार झाकोमयू क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद के नेतृत्व में यूनियन के तमाम क्षेत्रीय एवं शाखा स्तर के पदाधिकारीयों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार को बुके और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार के अलावा यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी, जारंगडीह शाखा अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव मोहम्मद अयूब, प्रभु मुंडा, परवेज आलम, प्रमोद कुमार यादव, मोहम्मद इस्लाम, कथारा शाखा अध्यक्ष तपेश्वर चौहान, सचिव देवेंद्र यादव, कथारा वाशरी शाखा अध्यक्ष श्रद्धा मांझी, आदि।
सचिव सुरेश कमार, गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष कमलदेव महतो, सचिव मेघलाल महतो, मुख्तार अंसारी, नितेश कुमार, चैता मांझी, मोहम्मद आसिम, रामप्रसाद दास, स्वांग कोलियरी शाखा अध्यक्ष मो. मनोव्वर आलम, सचिव सुनील कुमार, कलीम अंसारी, लालचंद गोप, स्वांग वाशरी शाखा अध्यक्ष रोशन लाल रवि, सचिव मुमताज आलम, लक्ष्मण कच्छप, विवेक रजक, निजामुद्दीन साहित अन्य मौजूद थे।
171 total views, 2 views today