एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 19 जून को स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा क्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर सह नोडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओ, इकाईयों एवं आस पास के विद्यालयों में प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र एवं थूकना मना है सम्बन्धी पोस्टर लगाये गए।
सीएसआर अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के 10 विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, क्विज एवं बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। साथ हीं स्वच्छता का सन्देश जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वच्छता रथ भी रवाना किया जाएगा। साथ हीं आगामी 29 जून को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें पर्यावरण अनुकूल पहलों पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कार्यालय डेस्क, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं, कार्यालय परिसर की सफाई, प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करना, अपशिष्ट प्रबंधन, वृक्षारोपण अभियान और नुक्कड़ नाटक शामिल हैं।
बताया कि पखवाड़े के दौरान, सीसीएल कथारा क्षेत्र अपने सभी परियोजनाओ और आस-पास के कार्यालय परिसरों में नियमित रूप से सफाई निरीक्षण करेगी, ताकि उचित स्वच्छता और रिकॉर्ड प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त ऑफिसर्स क्लब एवं गेस्ट हाउस और उसके आस-पास की सफाई बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान और स्वैच्छिक सफाई गतिविधियाँ (श्रमदान) आयोजित की जाएँगी।
ज्ञात हो कि स्वच्छता पखवाड़ा न केवल संगठन के भीतर, बल्कि व्यापक समुदाय में भी स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने के लिए कोयला मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
143 total views, 2 views today