प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय के समीप स्थित तेनु डैम के प्रोटेक्शन दिवार से स्टीलिंग बैसेन हब मे नहाने के क्रम में बीते दिनों एक युवक डूब गया था। जिसका शव 19 जून को 28 घंटा बाद गौतखोरो की मदद से निकाला जा सका।
मृतक बोकारो थर्मल थाना के हद में बेलदार टोला असनापानी रहिवासी इमाम बक्स का 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आजम अंसारी बताया जा रहा है।
इस संबंध में रहिवासियों द्वारा बताया गया कि बीते 18 जून की सुबह चार-पांच तेनु डैम में चार-पांच युवक नहा रहे थे। नहाने के क्रम में संतुलन बिगड़ने से आजम गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। सूचना के बाद तेनुघाट ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर खेतको के गोताखोरो से संपर्क कर शव को ढूंढने में लगाया।
गौतखोरो के लगातार मेहनत के कारण 19 जून को 28 घंटे बाद शव को गोतखोरों द्वारा निकाला जा सका। शव पानी के बाहर निकलते हीं परिजन शव को देख रो पड़े, जिससे माहौल गमगीन हो गया।
बताया जाता है कि घटना की सूचना पाकर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों को ढाँढ़स बंधाया। वहीं कुछ देर बाद पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी पंहुचे और शव को निकलवाने मे मदद की।
उन्होंने बताया कि जो भी कमी थी इसे पूरा किया गया। वहीं मृणाल कांति देव ने सरकार से दस लाख की मुआवजा की मांग की है। देव के अनुसार मुआवजा मृतक के परिजन को तत्काल दी जाये।
183 total views, 2 views today