एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। स्लैब टूटकर नाला में गिरे रहने से नाला जाम रहने एवं सड़क पर जलजमाव होने से परेशान मुहल्लावासी भाकपा माले के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।
मामला समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के विवेक-विहार मुहल्ला का बताया जा रहा है, जहां स्लैब टूटकर नाला में गिरा गया है। वाहनों के आवागमन जारी रहने से जगह-जगह स्लैब के साथ नाला भी टूट गया है। इस वजह से अब मुहल्ले में कई जगहों पर जल जमाव होने लगा है। इससे मुहल्लावासी परेशान हैं। यही स्थिति नगर निगम के अन्य कई मुहल्ले की भी है।
इस आशय से संबंधित स्मार-पत्र 18 जून को भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सह विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर आयुक्त के. डी. प्रोज्जवल को सौंपकर शीध्र नाला का उड़ाही करने, टूटा नाला एवं स्लैब का मरम्मत करने की मांग की है। अन्यथा उन्होंने आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
इस अवसर पर माले नेता सिंह ने कहा कि नाला जाम रहने, नाला एवं स्लैब क्षतिग्रस्त रहने की शिकायत पहले भी महापौर अनीता राम से पूर्व आयुक्त एवं पार्षद की उपस्थिति में की गई थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अगर यथाशीघ्र शिकायत दूर नहीं किया जाता है तो भाकपा माले उपरोक्त मुहल्लावासी के साथ होकर आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
150 total views, 1 views today