बोकारो थर्मल। ‘हाजी ए आर मेमोरियल आई हॉस्पिटल’ कथारा एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति बोकारो की ओर से बोकारो थर्मल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। गोविंदपुर डी पंचायत सचिवालय में आयोजित नेत्र जांच शिविर में कुल 70 महिला पुरुष मरीजों के आखों की जांच किया गया। जांच के दौरान 27 मरीजों के आखों में मोतियाबिंद पाया गया। मोतियाबिंद वाले सभी मरीजो की निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लेंस का प्रत्यारोपण दिनांक 5 मार्च को कथारा अस्पताल में किया जायेगा।
मरीजों का नेत्र जांच कर रहे नेत्र चिकित्सक डॉ एम आलम ने बताया कि आँख शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण व कोमल अंग है जिसकी नियमित जांच व देख भाल जरूरी है पर भाग दौड़ की जिंदगी में लोग आँख पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिस कारण आंखों की बीमारी व अंधा पन होता है। वहीं कथारा नेत्र अस्पताल के संस्थापक मेहराब आलम ने कहा कि मोतियाबिंद से होने वाले अंधापन से मुक्ति दिलाना पुण्य का काम है जो हमारी अस्पताल व सहयोगी संस्था के द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है। इस अवसर पर मनवर आलम, सुजीत साहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
473 total views, 1 views today