विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गांधीग्राम में बंदर के काटने से एक ग्यारह वर्षीय बच्ची बुरी तरह घायल हो गयी। घायल बच्ची का इलाज गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। सूचना के बाद सत्यलोक संस्था के संस्थापक एस एन राय घायल बच्ची हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में स्वागं कोलियरी के समीप स्थित गांधीग्राम में 18 जून की शाम के वक्त चंद्रिका पासी की 11 वर्षीय पुत्री की पड़ोस के ही बंदर पालने वाले के बंदर ने उसे बुरी तरह से काटकर जख्मी कर दिया।
आनन फानन में परिजनों ने गोमियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये, जहां डॉक्टर ने घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार कर टांके लगाये। इस दौरान इलाज के क्रम में भयवश पीड़िता बहुत रो रही थी। उसकी माँ का भी हाल बेहाल था।
जानकारी के अनुसार सत्यलोक संस्था द्वारा गांधीग्राम के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। सूचना पाकर बच्चों के शिक्षक एसएन राय हाल-चाल लेने के लिए गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पीड़िता को ढाँढस बंधाया।
446 total views, 2 views today