एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला उत्पादन में उतरोत्तर वृद्धि को लेकर 17 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी एक नंबर क्वारी में नये स्थल का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा किया गया।
भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक ने कहा कि नये खदान से कोयला उत्पादन से क्षेत्र अपने कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कथारा क्षेत्र तेजी से उत्पादन करने में सक्षम होगा, जिसका लाभ यहां के कामगारों को होगा। साथ हीं यहां के बाजारों की रौनक भी बढ़ेगी।
भूमि पूजन कार्य कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा, कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आउटसोर्सिंग नोडल अधिकारी सह ऑपरेशन इंचार्ज आर. के. सिंह, सेफ्टी प्रबंधक अनीस कुमार दिवाकर सहित दर्जनों अधिकारी व् कर्मचारीगण उपस्थित थे।
252 total views, 3 views today