फुसरो मे गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन

बेरमो को बचाने के लिए दामोदर को स्वच्छ बनाना जरूरी-रवीन्द्र

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो मे गंगा दशहरा के अवसर पर 16 जून की संध्या देवनद- दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन फुसरो स्थित हिन्दुस्तान पुल के समीप दामोदर तट पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पंडित सूर्यकांत पांडेय द्वारा दामोदर नदी की पूजा-पाठ की गई। मुख्य जजमान जितेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी अर्चना सिंह रही। जबकि मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय थे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने बताया कि प्रदूषित दामोदर नदी को बचाने का संकल्प के साथ 2004 से विधायक सरयू राय द्वारा इसके उदगम स्थल चूल्हा पंचेत तक लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। यह 20वां साल है। उन्होंने कहा कि सीसीएल और डीवीसी कंपनी से प्रदूषित होने वाली यह नदी अब लगभग स्वच्छ हो गई है।

अन्य सहायक नदी को बचाने की जरूरत है। बेरमो को बचाने के लिए दामोदर को स्वच्छ बनाना जरूरी है। कहा कि वर्ष 2004 से दामोदर नदी एवं सहायक नदियों को गंदगी मुक्त, बड़े-बड़े कंपनियों द्वारा गंदे पानी से दूषित नदी के संरक्षण हेतु आरती एवं सभी प्रबुद्ध जनों ने संकल्प लिया कि ना नदी को दूषित होने देंगे ना स्वयं करेंगे।

इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि हमारा प्रमुख उद्देश्य नदियों एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखना है। अगर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ होगा तो नदिया नहीं रहेगी। इसका सीधा जुड़ाव प्रकृति से है।

गंगा दशहरा कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, दयानंद वरणवाल, वैभव चौरसिया, दिनेश सिंह, वृज बिहारी पांडेय, बैजू मालाकार, भाई प्रमोद सिंह, रोहित मित्तल, भोला दिगार, सुभाष बरनवाल, विनय सिंह, नवल किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, विवेश सिंह, गोपी डे, अभिषेक सिंह, राधा देवी, गुलचन्द्र मिश्रा, विद्यार्थी पांडेय, कैलाश ठाकुर, सुमित सिंह, दीपक गिरि, अजय गिरि आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

 91 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *