बेरमो थाना में कुर्बानी सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक

एस. पी. सक्सेना/एन. के. सिंह/बोकारो। इस्लाम धर्मावलंबीयों का आस्था और विश्वास का प्रतीक ईद-उल-अजहा (कुर्बानी) पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर 16 जून की संध्या बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया।

अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार व् विशिष्ट अतिथि फुसरो नगर परिषद सिटी मैनेजर कुमार निशांत उपस्थित थे।

शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि बेरमो में उन्होंने बीते 11 जून को योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि वे समय और काम के पक्के हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के बावजूद आठवें प्रयास के बाद उन्हें सफलता मिली है। वे मूलतः शिक्षक थे।

उन्होंने एमएससी, एमए के बाद बीएड, सी टेट तथा युजीसी नेट पास की है। उन्होंने मुस्लिम समाज को कुर्बानी की नमाज पर विधि व्यवस्था तथा जलापूर्ति, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पूरी तरह तैयार है। कहा कि उनके थाना क्षेत्र के 12 मस्जिद मे कुर्बानी की नमाज अदा की जायेगी। उन्होंने वैसे तत्वों से सावधान रहने को कहा जो सामाजिक स्तर पर अफवाह फैलाने की कोशिश करते हैं।

कहा कि 17 जून की सुबह 6 से लेकर 8 बजे तक अधिकांश क्षेत्र में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। सभी स्थानों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरमो पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगी। पुलिस विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैयार है।

उन्होंने शांति समिति के सदस्य, जन संयुक्त समिति के सदस्य एवं फुसरो नप प्रतिनिधियों को पर्व के दिन तत्पर रहने को कहा। भ्रामक व अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व व सोसल मीडिया पर पैनी नजर रखे जाने की बात कही।

मौके पर उपरोक्त के अलावा मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मोहम्मद परवेज अख्तर, मोहम्मद कलाम खान, दिनेश सिंह, शरण सिंह राणा, मदन महतो, बैजु मालाकार, बैजनाथ महतो, भाई प्रमोद सिंह, कैलाश ठाकुर, विवेश सिंह, मोहम्मद जसीम रजा, मुदस्सर हुसैन, जवाहरलाल यादव, शंकर राम, मोहम्मद सहजाद, नवल किशोर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 111 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *