प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। धनबाद जिला के हद में कतरास मोड़ में पूर्व विधायक सह मजदूर मसीहा सूर्यदेव सिंह की 33वीं पुण्यतिथि 15 जून को मनाई गई।
इस अवसर पर अपने प्रिय मजदूर नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए कतरास मोड़ स्थित सूर्यदेव चौक पर भारी भीड़ जुटी। मौके पर स्व. सिंह के आदमकद प्रतिमा पर उनकी पत्नी झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी, बहू भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, जमसं के महामंत्री सिद्दार्थ गौतम व परिवार के सदस्यों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में स्वर्गीय सिंह की तस्वीर पर धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह एवं गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बोकारो जिला के हद में बेरमो के भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, जमसं नेता कमलेश सिंह, विकास सिंह, नवीन श्रीवास्तव, आशीष झा सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित अतिथियो ने कहा कि दिग्गज मज़दूर नेता से लेकर आम मजदूर उन्हें अपना मसीहा मानते हैं। साथ ही एक विधायक के रूप में उन्होंने झरियावासियों के विकास और उनके हित के लिए काम किया। हमेशा उन्होंने गरीबों और मजदूरों के हक़ के लिए आवाज़ उठाया। एक किसान परिवार में जन्मे सूर्यदेव सिंह मजदूरों के दिलों पर राज करने लगे थे।
पिछले 33 वर्षों से उनकी पुण्यतिथि पर मजदूरों के लिए खास होता है, ज़ब उन्हें अश्रुपूरित आँखों से याद करते और श्रद्धांजलि देते है। दूर दराज से रहिवासी अपने लोकप्रिय विधायक स्व. सिंह की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। साथ ही अपने क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। इस अवसर पर हजारो की संख्या में गणमान्य जन व् मजदूर शामिल हुए।
162 total views, 2 views today