भुवनेश्वर जा रही मां बस दुर्घटनाग्रस्त, बस सवार को लगी चोटें

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा से ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही मां बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना बीते 14-15 जून की अर्ध रात्रि घटी हुआ।

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार लगभग 60 यात्रियों को हल्की चोटें आई है। बताया जाता है कि दुर्घटना के समय सभी यात्रियों ने भयावह चींख भरी नजारों के साथ मौत के करीब का नजारा देखा।

गुवा से भुवनेश्वर जा रहे उक्त बस में सन्त विवेकानन्द स्कूल के प्राचार्य सुबीर शर्मा यात्रा कर रहे थे। उक्त बस में वे बीते 14 जून की शाम 7 बजे गुवा से भुवनेश्वर जाने के लिए सवार हुए थे। दुर्घटना से बाल -बाल बचे यात्री शर्मा ने बताया कि उड़ीसा के घटगांव पहुंचने से 10 किलोमीटर पहले पीछे से आ रही एक ट्रेलर गाड़ी ने मां बस में पीछे से धक्का मार दिया।

जिससे बस दस कदम आगे एक पुलिया के नीचे 30 फीट खाई में लटक गया। मौत का नजदीकी नजारा देख रहे शर्मा के अनुसार बस में सवार 60 यात्री ने किसी तरह कांच तोड़कर बाहर निकले। इस दौरान बस में सवार कई यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

स्थानीय रहिवासियों को जानकारी मिलते ही वे घायलों को उठाकर क्योंझर अस्पताल ले गये। रहिवासियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद से अबतक बस चालक का कोई अता पता नहीं है।

बताया जाता कि दुर्घटना के परिणाम स्वरूप बस आधा सीधा व आधा टेढ़ा अवस्था में कीचड नुमा स्थान पर जाकर फंस गया। जिससे यात्रियों को बचाने व उपर सड़क पर आने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बरहाल उक्त दुखद घटना से पीड़ित एवं संवेदित हो समाज सेवी गुरुदयाल सिंह एवं पूर्व विधायक जीतू पटनायक ने सभी यात्री के सुरक्षित रहने पर ईश्वर को धन्यवाद दिया है।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *