प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीनस्थ अंगवाली में संचालित वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत सीएचओ शीला कुमारी के स्थानांतरण उपरांत चार महीने के बाद भी यहां अन्य सीएचओ की पदस्थापन नही हो पाया है।
बताया जाता है कि सीएचओ की पदस्थापन नहीं किए जाने से यहां की कार्य प्रणाली प्रभावित हो रहा है। ज्ञात हो कि, अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में तीन एएनएम, एमपीडब्लू, तीन सहिया साथी एवं एक कर्मी वर्तमान में कार्यरत तो है, पर वेलनेस सेंटर की व्यवस्था की पर्याप्त देखरेख, विभागीय औषधियों की आपूर्ति व वितरण, नियमित कार्यक्रमों के आयोजनों को सुव्यवस्थित करने में सीएचओ का पदस्थापन आवश्यक है।
मालूम हो कि यहां के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन अबतक नही हो पाया है, जबकि चार वर्ष पूर्व ही अस्पताल के समस्त पंखे, ट्यूबलाइट, सभी दरवाजे, विद्युत सामग्री, पंपसेट आदि अपराधियों द्वारा चुरा लिये गए हैं। ऐसे में उक्त वेलनेस सेंटर भुतहा महल में परिवर्तित होने लगा है।
142 total views, 2 views today