एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में 15 जून को वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित कई मजदूर नेता शामिल थे, जिन्होंने यहां वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर वृक्षारोपण कर हरियाली लाने का प्रयास किया जाता रहा है, लेकिन महाप्रबंधक कार्यालय परिसर इससे अबतक अछूता रहा है।
उन्होंने बताया कि यहां लगाए गए तमाम फलदार वृक्ष से निकट भविष्य में कार्यालय कर्मियों को विशेष लाभ होगा। उन्होंने बताया कि यदि हम कोई वृक्ष लगाते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि उसका लाभ हमें ही मिले। लेकिन यह सत्य है कि हमारे आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ जरूर मिलेगा।
यहां प्रबंधक ने वृक्षारोपण किया। उनके साथ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण श्याम सुंदर पाल के अलावा राकोमसं सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मोहम्मद इजराफिल उर्फ बबनी, राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, मोहम्मद फारूक ने भी वृक्ष लगाए।
यहां कुल पांच वृक्ष लगाए गए, जिसमें तीन कलमी आम के अलावा एक अमरुद तथा एक अनार का वृक्ष लगाया गया।मौके पर मो. जानी, योगेंद्र सोनार, अशोक ओझा, अंजनी सिंह, वकील अंसारी, किसुन मंडल, इस्लाम अंसारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।
118 total views, 2 views today