सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में मॉक ड्रिल कर आग बुझाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण सेल गुवा प्रबंधन द्वारा शिक्षकों दी गई।
जानकारी के अनुसार सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, महाप्रबंधक एस पी दास एवं डीजीएम मिलन नंदी के मार्ग दर्शन मे मैनेजर वाहिद अहमद ने शिक्षको को प्रशिक्षित किया। जिसमें अग्नि प्रज्जवलन व बुझाने की विधि बतायी गई। इस क्रम में प्रशिक्षक द्वारा एबीसी टाइप एवं बीसी टाइप (कार्बन डाइआक्साइड) अग्नि बुझाने की प्रक्रिया दिखाया गया।
इस अवसर पर शादनार प्रदर्शन के लिए स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने प्रबंधक वाहिद अहमद को पुष्प गुच्छ के साथ सम्मनित किया। मौके पर प्राचार्या ने कहा कि अग्निशामक यंत्र में एक ऐसा एजेंट लगाया जाता है जो जलती हुई गर्मी को शांत कर देगा।
ईंधन को कम कर देगा या ऑक्सीजन को हटा देगा, ताकि आग जलना जारी न रख सके। उन्होंने कहा कि यदि उचित रूप से प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जाए तो एक पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र छोटी सी आग पर तुरंत काबू पा सकता है। मौके पर विद्यालय के दर्जनों शिक्षकगण उपस्थित थे।
198 total views, 2 views today