विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के भगत अहरा में पांच दिवसीय ब्रह्माकुमारीज राजयोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन 14 जून को गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शिविर में शामिल होने पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत के भगत अहरा में पांच दिवसीय बारह ज्योतिर्लिंग मेला एवं ब्रह्माकुमारीज शिविर में संदली पीठ पर ब्रह्माकुमारी सुचिता बहन ने योग के लाभ की चर्चा एवं शाम में सरल जीवन व्यतीत करने की जानकारी शिविर में आये श्रद्धालुओं को दी।
शिविर में अतिथि के रूप में आये पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र के रहिवासियों के मन में सद्भावना जगती है। उनके मन से विकृति हटती है।
पूर्व विधायक ने कहा कि यहां से सुनकर अपने घरों में उसे विचार कर अपने जीवन में उतारने की जरूरत हम सभी को है। ताकि मानव कल्याण के कार्यों में हम सभी अपने आप को समर्पित कर सके।
मौके पर बहन कमला देवी, बहन आरती, बहन अंजु, बहन सुनिता, अनिल, अजित, संतोष ब्रह्मदेव, बहन जया, बहन बसंती, अमित पासवान, धीरज यादव, राजू शाह, उमेश यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
272 total views, 2 views today