देश रत्नों कि पुण्यतिथि
सीवान (बिहार)। जीरादेई प्रखंड मुख्यालय में स्थित देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर में उनकी 56वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर बाबू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन व माल्यार्पण कर किया गया। काश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म व पुण्यतिथि को भी अन्य नेताओं कि तरह काफी उत्साह के साथ मनाते!
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी आंदोलन के नेता महात्मा भाई ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र बाबू देश के प्रथम राष्ट्रपति के साथ साथ संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष भी थे। उसके बाद भी उनके पुण्यतिथि को राजकीय सम्मान न मिलना दुर्भाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य नेताओं के जन्म व पुण्यतिथि को काफी उत्साह के साथ मनाते है, काश वैसे ही डॉ. राजेंद्र बाबू की पुण्यतिथि मनाते। महात्मा भाई ने कहा कि जीरादेई आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व देवतुल्य था। आज उनको नमन कर हम सब पुण्य के भागीदार बन गए।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, मुखिया खुर्शीद आलम, समाजसेवी चंद्रमा सिंह, शहीद इवेंट ग्रुप के सदस्य संजय सिंह, रामेश्वर सिंह, उपमुखिया राजेश सिंह, प्रफुल्ल चंद्र वर्मा, पीयूष सिंह, अभिषेक कुमार शालू, कुमार गुप्ता, मनोरंजन सिंह, राजद नेता सत्येंद्र मिश्रा, शंभू सिंह, संजय शुक्ल आदि गणमान्य उपस्थित थे।
441 total views, 1 views today