एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लगातार 16 वर्षो से रक्तदान कर कई सम्मान पानेवाले ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर एकबार फिर रक्तदान करने की घोषणा की है।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला के हद में चास रहिवासी ब्लड मैन ऑफ़ झारखंड हरबंस सिंह सलूजा पिछले 16 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय सेवा कार्य कर रहे हैं। इनके नेतृत्व में हजारों रक्तदान शिविरों के माध्यम से अभी तक 15000 यूनिट (ईकाई) से भी अधिक रक्तदान कराया जा चुका है। इन्होंने अबतक खुद 50 बार रक्तदान किया है। इनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों को देखते हुए इन्हें सैकड़ों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिया गया है।
बताया जाता है कि ब्लड मैन सलूजा के देश के लगभग हर राज्य से सम्मान मिलता रहा है। इन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित कर बोकारो तथा झारखंड का नाम पूरे देश भर में रोशन किया है।
श्रीलंका से इन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गयी है। ब्लड मैन सलूजा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लंदन में भी दर्ज हो चुका है। ब्लडमैन को अबतक मिले खिताब में ओनोरेरी डॉक्टरेट, साइलेंट सोल्जर, प्राइड ऑफ़ इंडिया, कोरोना वॉरियर्स ऑफ नेशन, श्रेष्ठ रक्त प्रेरक, कोरोना योद्धा, यंग इंडियन रक्तवीर, बेस्ट मोटीवेटर, देश के असली हीरो, ग्रेट पर्सन, नेशनल इंडियन आईकॉन शामिल है।
ह्यूमैनिटी सेवियर्स संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा एवं उनकी टीम के सदस्य लगातार रक्तदान जागरूकता अभियान चलाकर आमजनों को रक्तदान से होने वाले फायदे के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ब्लड मैन सलूजा ने बताया कि जागरूकता के अभाव एवं कमजोर हो जाने की भ्रांतियों के कारण ही युवा रक्तदान से डरते हैं।
यहां तक कि अपने परिवार में भी जरूरत पड़ने पर रक्त देना नहीं चाहते। सलूजा ने युवा वर्ग से अपील की है कि वो रक्तदान के लिए आगे आएं। नियमित रक्तदाता हर तीन माह पर रक्तदान कर गर्व महसूस करते हैं। रक्त की कमी से किसी की ना जान जाने पाए, यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
बताया जाता है कि ब्लड मैन सलूजा युवाओं को जागरूक कर प्रतिदिन दो से चार यूनिट रक्तदान करवा रहे हैं। मालूम हो कि ह्यूमैनिटी सेवियर्स के सदस्य साल में चार बार रक्तदान करते हुए लगातार सेवा कार्य में लगे हैं।
ब्लड मैन सलूजा की यह ख्वाहिश है कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपने शहर में प्लाज्मा डोनेशन एवं प्लेटलेट्स डोनेशन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे एवं ब्लड डोनेशन उपरांत रक्तदाता को ब्लड डोनर कार्ड भी दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे, ताकि रक्तदाता को जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध हो सके।
102 total views, 3 views today