एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी खासमहल में अवैध कोयला धंधेबाजो के खिलाफ 13 जून को छापामारी अभियान चलाया गया। सीसीएल के सुरक्षा गस्ती दल ने छापा मारकर पन्द्रह टन अवैध कोयला बरामद किया।
जानकारी के अनुसार बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा के आदेशानुसार क्षेत्रीय गस्ती दल, एकेकेओसीपी गस्ती दल तथा कोनार रेलवे साइडिंग होम गार्ड द्वारा संयुक्त रूप से कोनार रेलवे साइडिंग के समीप में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापा मारा गया। छापेमारी में गस्ती दल के जवानों द्वारा भरसक प्रयास के बाद भी कोयला चोर भागने मे सफल रहे। बरामद कोयला को कोनार रेलवे साइडिंग कोयला स्टॉक में जमा कर दिया गया।
एएसआई मनोज तिवारी के अनुसार बरामद कोयला का वजन लगभग 15 टन होगा। छापामारी दल में महाप्रबंधक कार्यालय क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी दिनेश्वर मांझी, एएसआई मनोज तिवारी, एएसएसआई जटलू महतो, राजेन्द्र विश्वकर्मा, सुरक्षा गार्ड राम विलास मांझी, वरीय सुरक्षा गार्ड नंदलाल महतो, अजिबुल्लाह, शिवनाथ नोनिया, भुपत महतो, कोनार रेलवे साइडिंग के पविता टुडू, विक्की कुमारी, सविता कुमारी, महिला होम गार्ड इंदु कुमारी और सीआईएसएफ गस्ती टीम शामिल था।
110 total views, 2 views today