विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अपने घर की बिजली ठीक करने गए आलू व्यवसायी की करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया। बेहतर उपचार के लिए असल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मृतक बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के मोती चौक रहिवासी 50 वर्षीय दशरथ साव बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में मोती चौक के समीप आलू व्यवसायी दशरथ साव की 11 जून की सुबह बिजली की करंट लगने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके घर पर बिजली का पावर सप्लाई नहीं हो रहा था। उसने सीढ़ी के सहारे स्वयं पोल पर चढ़कर बिजली लाइन को दुरुस्त कर रहा था। बिजली मरम्मती के दौरान वह करंट के चपेट में आ गया और झटका लगने से नीचे जमीन पर गिर गया।
आनन फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि अस्पताल ले जाने के दौरान गंभीर स्थिति को देखते हुए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
175 total views, 2 views today