एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ग्राहकों की सुविधा तथा क्षेत्र के बड़ी आबादी को ससमय सेवा प्रदान करने को लेकर 11 जून को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह बाजार में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।
उक्त केंद्र का उद्घाटन सीएससी केंद्र के प्रोपराइटर काशीनाथ गोप, जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक सह वित्तीय समावेशन सूरज कुमार, इंटीग्रेशन से उमेश कुमार, बेरमो के बीपीएम नीलकंठ कक्षप आदि द्वारा फीता काटकर उमेश साव मार्केट कंपलेक्स में किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय वनासो मंदिर के मुख्य पुजारी कपिल देव पांडेय द्वारा विधिवत पूजा किया गया। बताया जाता है कि उक्त ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) का संचालन राजबाला देवी द्वारा किया जाएगा, जो स्वयं गौरी आजीविका सखी मंडल से जुड़ी है।
उक्त केंद्र का मुख्य रूप से कार्य एसबीआई में ग्राहकों का नया खाता खोलना, जमा एवं निकासी कराना, बीमा करना, आरडी, एफडी जैसी अन्य बैंकिंग सुविधा ग्राहकों को अब एसबीआई सेवा केंद्र ग्राहक सेवा केंद्र में मिलेगी। उक्त सीएससी का लिड बैंक एसबीआई जरिडीह बाजार शाखा बताया जा रहा है।
ग्राहक सेवा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर झामुमो नेता देवेंद्र यादव, स्थानीय रहिवासी टिंकू पंडित, विजय गोप, चरन गोप, संतोष गोप उर्फ अंग्रेज, सुमित गोप, अमित गोप, शंकर प्रसाद, सरिता देवी, राजबाला देवी, निशिका, खुशी, आयुष, भूषण वासुदेव सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
106 total views, 2 views today