राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीएम) बोकारो जिला सचिव सह सीटू राज्य कमिटी सदस्य भागीरथ शर्मा ने प्रेस वक्तव्य जारी कर सहारा निवेशकों तथा कर्मचारियों के बकाये भुगतान के लिए संघर्ष का ऐलान किया है।
जारी विज्ञप्ति के माध्यम से शर्मा ने कहा है कि सहारा इंडिया के वैसे निवेशक जिनका परिपक्वता तिथि पार होने के बावजूद भुगतान सहारा इंडिया द्वारा नहीं किया जा रहा है तथा सहारा के वैसे कर्मचारी जिनका वेतन पिछले डेढ साल से नहीं हो रहा है के लिए सीपीएम द्वारा निर्णायक संघर्ष चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त निर्णय बीते 9 जून को देर शाम तक चली पार्टी के जिला सचिव मंडल की बैठक में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि बोकारो जिला स्तर में चलाए जाने वाले इस आंदोलन की रूप- रेखा अगामी 22 जून को प्रस्तावित जिला कमिटी की बैठक में तैयार किया जाएगा। कहा कि सहारा के निवेशक अपना पेट काटकर भविष्य की सामाजिक सुरक्षा, बच्चों की शादी, शिक्षा इत्यादी के लिए निवेश किया था।
आज भुगतान नहीं होने के कारण उनके सारे सपने चकनाचूर हो गये हैं। वहीं उनके कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। कार्यालय में ताला लटक रहा है। सहारा के कर्मचारी सड़क पर आ गये है। दो जून के रोटी के लाले पड़े हैं। कोई उनकी सुधि लेने वाला नहीं है। ऐसे में चुप रहना बड़ी भूल होगी। इस स्थिति में चुप रहने से इतिहास माफ नहीं करेगा। हम निर्णायक संघर्ष चलाएंगे।
140 total views, 2 views today