अभियान में अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर व एक हाइवा जब्त
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स ने बीते 8-9 जून की रातभर औचक वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान में टीम द्वारा अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर तथा एक हाइवा को जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स कार्रवाई करते हुए बीते 8 जून की रात्रि 11 बजे से दूसरे दिन 9 जून की सुबह 6 बजे तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में औचक वाहन जांच अभियान चलाया।
बताया जाता है कि जांच अभियान के दौरान सुदामडीह थाना क्षेत्र से अवैध रूप से बालू लदे 3 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। तीनों जब्त ट्रैक्टर को अंचल अधिकारी झरिया ने सुदामडीह थाना के सुपुर्द कर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
वहीं बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ के समीप जिला खनन पदाधिकारी तथा खान निरीक्षक ने अवैध बालू का परिवहन करते एक हाइवा जब्त किया। जब्त हाइवा को बरवाअड्डा थाना के सुपुर्द किया गया।
बताया जाता है कि सुदामडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे तीनों ट्रैक्टर तथा बरवाअड्डा थाना में अवैध बालू का परिवहन करते हाइवा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) मिहिर सालकर, जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिवाकर सी द्विवेदी, खनन निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा इंदर लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, आदि।
अंचल अधिकारी गोविंदपुर शशि भूषण सिंह, अंचल अधिकारी झरिया राम सुमन प्रसाद, अंचल अधिकारी टुंडी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, अंचल अधिकारी पूर्वी टुंडी देवराज गुप्ता के अलावा संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मी शामिल थे।
164 total views, 2 views today