वाहनों के ईंधन से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण जरूरी-राजेश गुप्ता
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के हरमू बायपास रोड (हरमू बिजली ऑफिस के निकट) बैट्री चालित इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट शोरूम का शुभारंभ किया गया। शोरूम का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता व समाजसेवी देवेंद्र प्रसाद चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शोरूम उद्घाटन के मौके पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल व डीजल वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है। यह मानव सहित अन्य जीव-जंतुओं के जीवन के लिए हानिकारक है। इस पर नियंत्रण जरूरी है। इस दिशा में बैट्री चालित इलेक्ट्रिक बाइक का आविष्कार सराहनीय पहल है।
उन्होंने कहा कि यह काफी हद तक प्रदूषण रोकने में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बैट्री चालित इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाना वर्तमान समय की मांग है।
इस अवसर पर रिवोल्ट बाइक शोरूम के विक्रय प्रबंधक सोमेन रॉय ने बताया कि रिवोल्ट बाइक पूरी तरह स्वदेशी है। इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा में है। उन्होंने बताया कि रिवोल्ट बाइक मॉडल आरवी-400 बीआर जेड चाबी से स्टार्ट होता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए है।
वहीं, दूसरा मॉडल आरवी-400 रिमोट चालित है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.54 लाख रुपए है। यह साढ़े चार घंटे के फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चलेगा। इसकी बैट्री की वारंटी 5 वर्ष या 75 हजार किलोमीटर है। बताया कि रिवोल्ट बाइक को तीन मोड में चलाया जा सकता है। मौके पर उपरोक्त के अलावा दर्जनों गणमान्य व् शोरूम कर्मी उपस्थित थे।
144 total views, 2 views today