आउटसोर्सिंग में नियोजन की मांग को लेकर जमसं का प्रबंधन के साथ वार्ता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय विस्थापितों को नियोजन देने की मांग को लेकर बीते 7 जून को जनता मजदूर संघ द्वारा कोलियरी प्रबंधन से वार्ता की गयी। वार्ता सकारात्मक रहा।

बताया जाता है कि बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय सभागार में बैठक किया गया। बैठक में जमसं के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने परियोजना पदाधिकारी डीके सिन्हा के समक्ष स्थानीय विस्थापित, असंगठित मजदूरों को आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी में 75 प्रतिशत बहाली का प्रस्ताव रखा।

उपस्थित आउटसोर्सिंग बीकेबी कंपनी के सुपरवाइजर अजय कुमार यादव ने कहा कि अभी कार्य के दौरान मात्र कुछ विस्थापितों को ही भागीदारी दी गई है। आगे कार्य में स्थानीय विस्थापितों की संख्या बढ़ाए जाएंगे।

पीओ डीके सिन्हा ने यूनियन के क्षेत्रीय सचिव के समक्ष 15 जून तक स्थानीय विस्थापितों की बीकेबी आउटसोर्सिंग कंपनी से वार्ता कर मजदूरों की बहाली का समय दिए जाने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद यूनियन ने पूर्व में घोषित धरना कार्यक्रम वापस लेने की घोषणा की।

वार्ता में पीओ डीके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, पीओ के वरीय निजी सहायक डीके पांडेय, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी के सुपरवाइजर अजय यादव, राधे ठाकुर जबकि यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद सहित पप्पू कुमार यादव, हजरत अंसारी, अकबर अली, रामेश्वर गोप, गणेश कुमार, दशरथ यादव, मोहम्मद इरफान अंसारी, एनुल, मकसूद, महेंद्र यादव, मोहम्मद समरूददीन, अनवर, मेहताब आलम, शकील रजा हेमलाल आदि शामिल थे।

 110 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *