रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कुर्रा गांव रहिवासी आकांक्षा भारती ने नीट की परीक्षा में 689 अंक लाकर अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा किया है। उसने नीट में सफल होकर अपने गांव तथा बोकारो जिले का नाम रोशन की है।
जानकारी के अनुसार कुर्रा रहिवासी आकांक्षा भारती बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने अपनी दशवी की पढ़ाई रांची से की और 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। जबकि 12वीं की पढ़ाई पलामू से की। उसने इसी साल 93.4 प्रतिशत से 12वीं पास की है। परिजनों के अनुसार बचपन से अभी तक आकांक्षा कहीं से ट्यूशन नहीं की है। नीट की तैयारी भी पलामू जैसे छोटे शहर में घर पर रहकर की है।
आकांक्षा की माँ रिंकी भारती एक होम टीचर एवं पिता डॉ ओम प्रकाश भारती पलामू स्थित मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। आकांक्षा अपने सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजनों और अपने छोटे भाई को देती हैं, जिसने समय-समय पर उसका मनोबल बढाए रखा।
173 total views, 2 views today