विश्व पर्यावरण दिवस पर महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यक्रम व् वृक्षारोपण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में पर्यावरण को बचाने एवं भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता विषय पर क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता की अध्यक्षता तथा विभागाध्यक्ष पर्यावरण श्यामसुंदर पाल की देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा जीएम फुटबॉल ग्राउंड परिसर में दर्जनों फलदार व् उपयोगी वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गयी।

इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारम्भ पर्यावरण का ध्वजारोहण कर किया। पर्यावरण विभागाध्यक्ष श्यामसुंदर पाल की देखरेख में क्षेत्र के पर्यावरण सहायक प्रबंधक (प्रशिक्षु) पलक अग्रवाल ने आमजनों को 5 जून को समूचे विश्व में मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में बताया।

महाप्रबंधक की अध्यक्षता मे एक्सटेम्पर का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। उन्हे पर्यावरण पर एक-एक रैंडम टॉपिक पर 2 से 3 मिनट के लिए बोलने को दिया गया, जिसमे सभी ने अपने-अपने मन्तव्य दिए। इस आयोजन के विजेता क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी सी. बी. तिवारी रहे, जिन्हे महाप्रबंधक ने सर्टिफिकेट, गिफ्ट और पेड़ देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण मे, पलक अग्रवाल ने इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम लैंड रेस्टोरेशन, डेजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉउट रेसीलियन्स के बारे में बताते हुए उन्हें भूमि को संरक्षित करने और मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बचाने के लिए वृक्षारोपण को अधिकाधिक करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ हीं कोल इंडिया के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद का सन्देश पढ़कर सुनाया।

इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक गुप्ता ने पर्यावरण को बचाने हेतु उपस्थित सभी गणमान्य जनों को शपथ दिलाई, और संदेश दिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर आदमी को ये सोचना चाहिए कि मै इसमे क्या योगदान दे सकता हूँ। उन्होंने कहा कि इसमें योगदान देने के लिए कोई एक्स्ट्रा एफर्ट्स की जरूरत नहीं है।

कहा कि कोई भी ये सोच ले कि मै शॉवर से नहीं नहाऊँगा तो वो चार बाल्टी पानी बचाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप बाजार जाए तो थैला लेकर जाए, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण बचेगा। इसके लिए तो कोई अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसलिए हर आदमी को सोंचना चाहिए कि वो क्या कर सकता है तो पर्यावरण को बहुत आसानी से बचाया जा सकता है।

उक्त कार्यक्रम में डीएवी कथारा तथा स्वांग के उत्कृष्ट 13 छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही महाप्रबंधक और उपस्थित सभी अधिकारियों ने फुटबॉल ग्राउन्ड में वृक्षारोपण कर रहिवासियों को सन्देश दिया की पौधारोपण ही बिगड़ती पर्यावरण से बचने का सबसे सस्ता उपाय है। मौके पर प्रशिक्षु सहायक प्रबंधक पर्यावरण पलक ने महाप्रबंधक कक्ष में जीएम गुप्ता को वृक्ष भेंट की।

कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण में महाप्रबंधक गुप्ता के अलावा क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सेफ्टी सी. बी. तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, आदि।

क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक संजय सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण श्यामसुंदर पाल, सीएसआर नोडल अधिकारी चन्दन कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, महाप्रबंधक के तकनीकी सहायक निखिल कुमार, महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा, कार्यालय कर्मी जे. पी. शुक्ला, अज्जू राम, रोहित कुमार, तारा देवी, गोबिंद यादव तथा अन्य कामगार एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।

 141 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *