बिहार के तिरहुत, सारण, मिथिलांचल तथा अंग प्रदेश में लहराया एनडीए का परचम

हाजीपुर से एलजेपी के चिराग तो वैशाली से लोजपा के वीणा देवी की हुई जीत

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोकसभा चुनाव का 4 जून को संपन्न मतगणना के बाद पूरे देश का चुनाव परिणाम सामने आया है। बिहार में एकबार फिर मोदी-नीतीश मैजिक कामयाबी हासिल करने में काफी हद तक सफल रहा है।

खासकर उत्तर बिहार के सारण, तिरहुत, मिथिलांचल पूरे क्षेत्र में सिर्फ पूर्वांचल के किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया को छोड़कर सभी लोकसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवारो ने जीत का परचम लहराया है। वैशाली जिला के हद में हाजीपुर लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के शिवचंद्र राम को 170000 से अधिक मतों से पराजित किया।

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लालगंज विधानसभा क्षेत्र, महुआ, राजापाकर, महनार तथा हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में चिराग पासवान राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम से आगे रहे। सिर्फ राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में शिवचंद्र राम से लगभग 11000 मतों से पीछे रहे। चिराग पासवान हाजीपुर से पहली बार चुनाव लड़े और बिजयी रहे।

जानकारी के अनुसार वैशाली लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भी लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी राजद के उम्मीदवार बाहुबली बिजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को लगभग 89000 मत से पराजित कर बिजयी रही।

वैशाली जिले के पड़ोसी समस्तीपुर जिला के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र जिसमें वैशाली जिला का पातेपुर विधानसभा क्षेत्र भी आता है से केंद्रीय गृहराज मंत्री नित्यानंद राय लगभग 60000 मतों से बिजयी रहे। मुजफ्फरपुर में भाजपा के डॉ राजभूषण निषाद 234000 मत से बिजयी घोषित किए गये। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से लोजपा की शांभवी चौधरी 170000 मतों से विजई रही।

इसके अलावा बिहार के पश्चिमी क्षेत्र पाटलिपुत्र, जहानाबाद, काराकाट, आरा, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद पर राजद गठबंधन ने कब्जा जमाने में सफलता पायी है। कुल मिलाकर बिहार में मोदी और नीतीश कुमार मतदाताओं के बीच अपनी बात रखने में सफल रहे और बिहार के चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के जीत का श्रेय पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार को जाता है।

 342 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *