एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना के कल्याणी रेस्ट हाउस में 3 जून को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उक्त परियोजना के सेवानिवृत्त डोजर ऑपरेटर जटरू उरांव को सम्मानित कर विदाई दी गई।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि एसडीओसीएम परियोजना के पीओ शैलेश प्रसाद ने कर्मठ व ईमानदार डंपर ऑपरेटर के रूप में पहचान बनाने वाले जटरू उरांव को माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके सुखमय पारिवारिक जीवन की कामना की। कहा कि जटरू उरांव से हम सबों ने बहुत कुछ सीखा है।
इस अवसर पर खान प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त जटरू उरांव से नये डोजर ऑपरेटर को काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने भी उनके सुखमय भविष्य की कामना की।
समारोह में विक्रय पदाधिकारी डी के सिंहा, आउटसोर्सिंग वरीय प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता, ईएंडएम विभाग के परियोजना अभियंता अखिल उज्जवल सहित यूनियन नेता बिनोद बिहारी चौधरी, रवि शंकर ठाकुर, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जितेंद्र दुबे, कयूम अंसारी, प्रकाश कुमार, नरेश महतो, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद कलीम आदि ने भी जटरू उरांव के कार्यो की जमकर प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर ने किया। जबकि, मौके पर माइंस इंचार्ज एनपी सिंह, आउटसोर्सिंग इंचार्ज संतोष सिंह सहित जितेंद्र राय उर्फ पप्पू बाबू, राजेश कुमार के अलावे दर्जनो गणमान्य उपस्थित थे।
100 total views, 1 views today