भूमिहार महिला समाज की स्वरोजगार एक पहल

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। भूमिहार महिला समाज एक ऐसा सामाजिक संगठन है जो अब पूरे देश स्तर पर एक जाना पहचाना नाम बन गया है। समाज की देशभर में अनेक शाखा संचालित है, जो समाज की महिलाओं को स्वावलंबन का पाठ पढ़ाने की दिशा में अग्रसर है।

भूमिहार महिला समाज की फाउंडर अध्यक्ष प्रीति प्रिया ने 3 जून को एक मुलाकात में बताया कि भूमिहार महिला समाज की बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक इत्यादि कई राज्यों में शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि इस संगठन के माध्यम से समाज के गरीब महिलाओं को स्व रोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है। साथ ही संगठन के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।

बीते 2 जून को बिहार के कई जिले के सामान्य भूमिहार परिवार की युवती और महिलाओं को एक माह का ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। भुमिहार महिला समाज द्वारा 25 लड़कियों को पटना में रखकर उनके रहने की व्यवस्था से ले कर ख़ान – पान इत्यादि की सुविधा के साथ उन सबको पटना के ब्यूटी आईलैंड में ब्यूटीशियन का कोर्स करवाया गया।

ये सब उन लड़कियों के लिए समाज की तरफ़ से निःशुल्क था। उन्होंने बताया कि सच में यह भी एक परीक्षा ही थी। ग्रामीण ज़रूरतमंद लड़कियों को चुन कर ये प्रशिक्षण दिलावाना और उन सबों को प्रमाण-पत्र दिया गया।

समाज की फाउंडर अध्यक्ष प्रीति प्रिया ने बताया कि आत्मविश्वास से भरी ये लड़कियों को रैंप वॉक करते देख सभी आश्चर्यचकित थे, कि महीनों पहले जिन्हें ठीक से बोलना, चलना, बैठना भी नहीं आता था आज उनमें कितना बदलाव आ चुका है। कहा कि प्रशिक्षण के बाद ये लड़कियां पूरे आत्म विश्वास से भरी हुई थी।

इन ग्रामीण लड़कियों को ब्यूटी आइलैंड की मालकिन अनुपमा जो बीएमएस की सदस्य हैं द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें अपने कार्य में दक्ष बनाया गया है, ताकि ये लड़कियां अपने पैरो पर स्वयं खरी हो सके। अनुपमा ने भविष्य में भी इन लड़कियों के मार्ग दर्शन का वायदा किया है।

 

 439 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *