एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की एक बैठक 2 जून को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित एटक क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बालेश्वर गोप तथा धन्यवाद ज्ञापन एटक जोनल सचिव सीएस झा ने किया।
बैठक में जारंगडीह कोलियरी को आउटसोर्सिंग में देने के खिलाफ आंदोलन की तैयारी पर तमाम यूनियन के पदाधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की। बैठक में जारंगडीह कोलियरी को कैसे बचाया जाए और विभागीय स्तर पर उत्पादन आगे कैसे बढ़ाया जाए को लेकर संयुक्त मोर्चा नेताओं गहन चर्चा की।
यहां आम सहमति बनी कि इसके लिए जारंगडीह कोलियरी बचाओ संघर्ष समिति बनाया जाये। साथ हीं तमाम सीसीएल कर्मी से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
इसके लिए आगामी 6 जून को टेंपू द्वारा प्रचार प्रसार और उसी दिन शाम 5 बजे यूसीडब्ल्यू कार्यालय में तमाम संयुक्त पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श एवं आगामी 7 जून को सुबह कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में संयुक्त रूप से पत्र देने का निर्णय लिया गया।
मौके पर श्रमिक नेता निजाम अंसारी, नवीन विश्वकर्मा, मथुरा सिंह यादव, कामोद प्रसाद, राजकुमार मंडल, कमलेश गुप्ता, संजय कुमार, नेमचंद मंडल, बसंत ओझा, रामदास केवट, अमरनाथ शाह, अजय कुमार साव, खगेश्वर रजक, विनोद कुमार झा, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
198 total views, 2 views today