प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते एक जून की शाम को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के झुंझको के निकट विशाल पेड़ के बीच सड़क पर धरासायी होने से तेनु-बोकारो नहर मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
बताया जाता है कि बीच सड़क पर पेड़ गिरने की घटना को लेकर 2 जून को प्रातः से ही स्थानीय सलगाबारी मुहल्ले के ग्रामीणों ने मुखिया सहित अन्य को सूचना देकर खुद सफाई में जुट गए।
ग्रामीण रहिवासी कौशल रजवार, रूपलाल रजवार, बिसुन मास्टर, मोहन रजवार, विकास रजवार, धीरज रजवार, कैलाश रजवार, कृष्णा रजक, चेतलाल सिंह आदि ने बताया कि ये सभी मिलकर पेड़ की छोटी छोटी डाली को काटकर सिर्फ बाइक एवं पैदल चलने योग्य मार्ग बना पाए हैं। जबकि चारपहिया वाहनो का मार्ग नही बन पाया है। क्रेन अथवा जेसीबी से ही यह संभव है।
142 total views, 2 views today