प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली से बेरमो प्रखंड के बालू बंकर फुसरो मार्ग तक बन रहे पीसीसी सड़क की ढलाई कार्य की निगरानी कर रहे गांव के युवकों की समूह को ढलाई की खड़ाई के साथ साथ मसाला मिलाने पर भी पैनी नजर रखने की जरूरत है।
मिली सूचना के अनुसार संवेदक की ओर से कार्य करा रहे कथित पेटीदार द्वारा सीमेंट, बालू, गिट्टी आदि की मिलावट सही तौर पर नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर इस चीलचिलाती धूप व गर्मी में ढलाई के ऊपर पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं दिया जा रहा है, जिसका अभी नितांत आवश्यकता है।
प्राक्लन में सड़क की चौड़ाई 12.4 फीट है, तथा खडाई आठ इंच। जमीनी तौर पर इसमें भी कमी देखी जा रही है। सड़क की ढलाई शुरू हुए दो सप्ताह बीत चुके, लेकिन विभागीय एक भी अभियंता कार्य स्थल पर अबतक नही पहुंचे हैं, जो विभागीय लापरवाही को स्पष्ट दर्शाता है। हालांकि जो भी राहगीर उक्त मार्ग से गुजरते हैं वे निर्माण कार्य की टोह जरूर लेते हैं। जैसा कि संवेदक ने फोन पर कहा कि निर्माण कार्य से संबंधित समाचार प्रकाशन पर उसे कोई परवाह नहीं है।
159 total views, 2 views today